आदर्श नगर के नया गांव इलाके में पानी-बिजली की भयंकर समस्या, एकता सोसायटी आंदोलन को तैयार
चंडीगढ़: नया गांव वार्ड न० 14 आदर्श नगर मे पानी और बिजली की समस्या से लोग बहुत परेशान है। वार्ड न० 14 की एकता सोसाइटी मे कुलदीप सिंह,बल्देव सिंह, रामआसरे,सुरेंद्र देसवाल,जितनेद्र
नवीन व अन्य सोसाइटी के सदस्यो द्वारा समाज सेवक रवि बिष्ट को बुलाकर वार्ड की समस्या के बारे मे अवगत कराया गया। जिसमे खास तौर पर पानी और काफी समय से चलती आ रही ट्रांसफॉर्मर की दिक्कत के बारे में बात हुई, पिछले कुछ दिनों में वार्ड के सदस्यो द्वारा मिलकर 200 केवी का ट्रांसफार्मर रखवाया गया। रवि बिष्ट जी द्वारा लोगो को आश्वासन दिया गया की अगर वो इस बार चुनाव मे जीतकर आते है तो पहल के आधार पर जनता की परेशानी खतम की जाएगी। इस मीटिंग मे मुख्य रूप से उमेद सिंह,विनोद कैंतुरा, धर्म सिंह नेगी, ज्ञान चंद, कश्मीर सिंह, ऋतिक डुमरा, विकास, समीर सिंह, लवीश, राहुल नेगी आदि भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)
Comments are closed.