सतत और सुरक्षित वास्तुकला ही आने वाले समय में स्मार्ट सिटीज और विकसित राष्ट्र की नींव-प्रोफेसर नारायण
रेहन, (कांगड़ा -हि. प्र.) : बुधवार, 12 मार्च को राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, रेहन, जिला कांगड़ा (हि. प्र.) में आर्किटेक्चर असिस्टेंटशिप, सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर इंजीनियरिंग संकाय के प्रशिक्षुओं के लिए विशेषज्ञ व्याख्यान (एक्सपर्ट लेक्चर) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा के प्रोफेसर,सचिव, FSAI चंडीगढ़ चैप्टर…