भारत 18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज विफल
94 वर्षों में सिर्फ तीन बार जीता भारत द्रविड़ रहे आखिरी विजेता…..
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार अब 18 साल लंबा हो गया है यह सूखा 2007 से अब तक जारी है जब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी टेस्ट क्रिकेट में भारत की गिनती अब दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में होती है लेकिन इंग्लैंड में सीरीज जीतना टीम के लिए अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है भारत ने 1932 में इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट खेला था और तब से लेकर अब तक कुल 14 बार इंग्लैंड का दौरा किया है लेकिन इनमें से केवल तीन बार ही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर पाया है भारत ने 1971 में पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीती थी इसके बाद 1986 में कपिल देव की कप्तानी में दूसरी जीत मिली और फिर 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में तीसरी बार सीरीज अपने नाम की उसके बाद भारत को हर दौरे में निराशा का सामना करना पड़ा है भले ही टीम ने कुछ टेस्ट मैचों में दमदार प्रदर्शन किया लेकिन पूरी सीरीज पर कब्जा जमाने में नाकाम रही है मौजूदा दौर में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सशक्त खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद भारत को इंग्लैंड में जीत की तलाश है आंकड़ों पर गौर करें तो भारत ने इंग्लैंड में 68 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से केवल 9 जीते हैं जबकि 37 में हार का सामना करना पड़ा है शेष 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं इंग्लैंड की परिस्थितियां खासतौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं और भारतीय बल्लेबाज कई बार इन चुनौतियों से पार नहीं पा सके हैं विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत को यदि इंग्लैंड में अगली सीरीज जीतनी है तो उसे मानसिक और तकनीकी दोनों स्तर पर मजबूत रणनीति के साथ उतरना होगा साथ ही तेज गेंदबाजों की भूमिका भी निर्णायक होगी क्योंकि इंग्लैंड में गेंदबाज ही मैच जिताने वाले साबित होते हैं
Comments are closed.