पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 15 अफसरों के तबादले..
News around you

पंजाब में बड़ा प्रशासनिक झटका: 15 अफसरों का तबादला

चार IAS, दो IFS और नौ PCS अधिकारियों का अचानक तबादला, भावन गर्ग बने जेल विभाग के प्रमुख सचिव…..

76

पंजाब : सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें चार आईएएस, दो आईएफएस और नौ पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल की सबसे बड़ी खबर यह रही कि आईएएस अधिकारी भावन गर्ग को जेल विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। यह बदलाव अचानक किया गया है और इससे प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई है। सरकार के इस कदम को आगामी योजनाओं और प्रशासनिक कसावट से जोड़कर देखा जा रहा है।

आईएएस रविंदर सिंह को अतिरिक्त सचिव श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि आईएएस रवजोत कौर को अतिरिक्त सचिव कार्मिक विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईएफएस अधिकारी एसपी आनंद कुमार को विशेष सचिव खेल विभाग और वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, आईएफएस संजीव कुमार तिवारी को विशेष सचिव पर्यटन विभाग बनाया गया है। पीसीएस अधिकारियों में जगजीत सिंह को उद्योग और वाणिज्य विभाग का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है।

यह बदलाव प्रशासनिक मजबूती के उद्देश्य से किए गए हैं, लेकिन अचानक हुए इस फेरबदल ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सूत्रों की मानें तो आगामी महीनों में सरकार कुछ बड़ी योजनाएं शुरू करने जा रही है, जिसके लिए यह ताजगी और अनुभव से भरा प्रशासनिक ढांचा तैयार किया गया है। भावन गर्ग का जेल विभाग में आना खासतौर पर चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि जेलों की हालत सुधारने को लेकर सरकार पहले से ही गंभीर है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फेरबदल सिर्फ प्रशासनिक नहीं बल्कि रणनीतिक भी है। राज्य में कानून व्यवस्था, औद्योगिक विकास और पर्यटन को गति देने के लिए यह जिम्मेदारियों का नया बंटवारा एक अहम कदम माना जा रहा है। अब देखना यह होगा कि इन अधिकारियों के नए दायित्वों के बाद राज्य के प्रशासन में कितना सुधार आता है।

You might also like

Comments are closed.