ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में मची तबाही | भारतीय एयरस्ट्राइक का असर..
News around you

ऑपरेशन सिंदूर से पाक में तबाही मचाई

हाफिज और मसूद के ठिकानों पर एकसाथ हमला, मॉक ड्रिल में उलझा रहा पाकिस्तान…..

84

नई दिल्ली : भारत ने आतंकी हमलों का करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की। इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि पाकिस्तान इसे एक सामान्य सैन्य मॉक ड्रिल समझता रहा और इसी भ्रम में रहा कि भारत की तैयारी सिर्फ अभ्यास भर है लेकिन भारत ने इस भ्रम का पूरा लाभ उठाते हुए आतंक के खिलाफ अपने इरादों को अंजाम तक पहुंचा दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने नौ अलग-अलग आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिनमें बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट और शकरगढ़ जैसे पाकिस्तान के प्रमुख शहर शामिल थे वहीं पीओके में मुजफ्फराबाद, कोटली, बाघ, गुलपुर और भिंबेर जैसे आतंकी ठिकानों पर भी हमला किया गया।

इन सभी ठिकानों पर आतंक के बड़े सरगनाओं हाफिज सईद और मसूद अजहर से जुड़े नेटवर्क सक्रिय थे। भारत की ओर से तीनों सेनाओं ने मिलकर इस ऑपरेशन को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के लिए विशेष सटीक हथियारों, ड्रोन और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों का प्रयोग किया गया जिससे हर लक्ष्य को बिना किसी collateral damage के खत्म किया गया।

रक्षा सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई को रात के समय अंजाम दिया गया ताकि आतंकियों को किसी भी प्रकार की चेतावनी न मिले और मिशन पूरी तरह से गोपनीय रह सके। ऑपरेशन सिंदूर का संदेश स्पष्ट है कि भारत अब आतंकी हमलों के खिलाफ केवल सीमा पर रक्षात्मक रवैया नहीं अपनाएगा बल्कि जरूरत पड़ने पर सीधे आतंक के अड्डों को खत्म करेगा।

पाकिस्तान की ओर से इस ऑपरेशन पर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है लेकिन उसकी सेना हाई अलर्ट पर है। भारतीय जनता इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा नीति में एक निर्णायक मोड़ मान रही है और सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की जमकर सराहना की जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन भर नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group