उत्तराखंड पिंडर घाटी जनसभा द्वारा भव्य सांस्कृतिक समलौण का आयोजन किया गया
थराली क्षेत्र के विधायक भूपल टम्टा,प्रधान गजेन्द्र नेगी हरपाल रावत और राकेश भारद्वाज आदि मेहमानों ने शिरकत की
चंडीगढ़: उत्तराखण्ड पिण्डर घाटी जनसभा, चंडीगढ़, द्वारा ट्राईसिटी में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या (समलौण) का आयोजन लोभाणा भवन, सैक्टर 30 चंडीगढ़ में किया गया जिसमें सभा के संयोजक श्री बी.एस.बिष्ट द्वारा प्रधान श्री गजेन्द्र नेगी व महासचिव श्री बलवन्त नेगी द्वारा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों व सहयोगी संस्थाओं को जिसमें चमोली पर्वतीय विकास परिषद (रजि.) चंडीगढ़, उत्तराखण्ड जन कल्याण मंच (रजि.) मोहाली व उत्तरांचल वेलफेयर एसोसिएशन सैक्टर 55-56, चंडीगढ़ व उत्तराखण्ड कीर्तन मण्डलियों का अपार सहयोग रहा।
इस सांस्कृतिक संध्या समलौण में हमारी उत्तराखण्ड की बिरासत , संस्कति, बोली भाषा को जीवित रखते हुए इस समारोह में हमारे मुख्य अतिथि के रूप में देवभूमि से थराली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्रीमान भूपाल टमटा, श्री हरपाल रावत, श्री राकेश भारद्वाज, श्री रोशन बडौनी (उद्यमी) श्री अनिल बलूणी (सी.एम.डी. टी.डी.एस ग्रुप) श्री हरीश चमोली प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चमोली, अनिल कुमार देवली, श्री चमोला जी, श्री देवा नेगी अध्यक्षत (युवा मोर्चा चमोली) श्री अनिल उनियाल, सहित ट्राईसिटी से श्रीमती प्रिया टंडन जी, श्रीमती हीरा नेगी, श्रीमती दिप्ती रावत (राष्ट्रीय महासचिव भाजपा ) जी सहित प्रबुद्ध समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे व उत्तराखण्ड समाज के हजारों लोग मौजूद रहे।
इस समारोह में सांस्कृतिक छटा को बिखेरने के लिए जनसभा के सांस्कृतिक सचिव माही रावत द्वारा उत्तराखण्ड के लोकगायक श्री किशन महिपाल द्वारा घुघुती, फ्यूलडिया, बंगाली चूडी गानों के साथ लोकगायिका पूनम सती द्वारा भी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई जिसकी सभी ने सराहना की। पिंडर घाटी जनसभा के प्रैस सचिव भूपेन्द्र रौतेला ने बताया कि श्रीमान बी.एस.बिष्ट जी द्वारा सम्पूर्ण ट्राईसिटी व पूरे उत्तराखण्ड में सभी को जोड़ने का प्रयास हमेशा करते रहे है और जितने भी उत्तराखण्डी प्रवासी बन्धु ट्राईसिटी में रहते हैं शायद कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा जो उनको नहीं जानता है। सांस्कृतिक संध्या के अन्त में सभा के प्रधान/महासचिव द्वारा सभी का इस समारोह पर पधारने के धन्यवाद किया गया एवं भविष्य में ऐसे आयोजन को निरन्तर करते रहने के लिए कहा गया।
(रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.