वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन की प्रथम बैठक अमित राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न - News On Radar India
News around you

वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन की प्रथम बैठक अमित राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न

115

चंडीगढ़:  वर्ल्ड हिमाचली ऑर्गनाइजेशन (पंजीकृत) की प्रथम बैठक कल   संस्था के अध्यक्ष अमित राणा की अध्यक्षता चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई जिसमें संस्था के संस्थापक सदस्यों , पदाधिकारियों, एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने संस्था की फाउंडर सदस्य एवं चंडीगढ़ की पूर्व महापौर आशा जसवाल एवं अध्यक्ष अमित राणा का संस्था के गठन पर बधाई और संस्था के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

आशा जसवाल ने संस्था के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन देश विदेश में रह रहे हिमाचली भाई बहनों के बीच जाएगी और उनकी समस्याओं को हल करना एवं उनके हितों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। आशा जसवाल ने कहा कि लोगों में वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन से जुड़ने की बहुत उत्सुकता है इसलिए संस्था को जल्द से जल्द सदस्यता अभियान चलाना चाहिए।

अध्यक्ष अमित राणा के बताया की आज से 9 साल पहले हमारी संस्था की नींव रखी गई थी जिसका उद्देश्य हर वर्ग को साथ लेकर हर प्रदेश में रहने वाले हिमाचली भाई बहनों को आने वाली सभी कठिनाइयों के निवारण के लिए प्रयास करना , देश विदेश की सभी हिमाचली संस्थाओं को एकजुट कर हर बड़ा मंच देना है । अमित राणा ने बताया की जुलाई माह में हमारी संस्था विशाल पौधा रोहण अभियान चलाएगी।

सदस्य मोहिंदर निराला ने सभी सदस्यों के बीच वर्ल्ड हिमाचली आर्गेनाइजेशन का विज़न डॉक्यूमेंट रखा और नई टीम की विज़न डॉक्यूमेंट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

बैठक में  उपाध्यक्ष सुरेश राणा , राकेश शर्मा, जनरल सेक्रेटरी सनी राजपूत , लीगल सचिव किरपाल सिंह ठाकुर , कार्यालय सचिव जनक सिंह राणा , संस्था के फाउंडर सदस्य मोहिंदर राणा , विजय मलकानिया , मीना राणा , रविंदर पठानिया , विकास शर्मा, मीनाक्षी ठाकुर, रीना कंवर ,राजपाल डोगर , विजय बाली , गजेंद्र गज्जू , संजीव ग्रोवर ,राजेश ठाकुर , मनीष अग्रवाल , जगदीश सिंह , ओंकार ठाकुर , के सी ठाकुर, नीलम ठाकुर, रजनी शर्मा, संजीव मेहता, रोशन लाल शर्मा , शिल्पा ठाकुर , तक्ष आदि उपस्थित रहे।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group