‘सितारे जमीन पर-2’ की बुकिंग में 262 गुना उछाल
24 घंटे में 262 गुना बढ़ी बुकिंग लेकिन अब भी तारीफ पर निर्भर…..
मुंबई : आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ अब सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है फिल्म शुक्रवार 20 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है और इससे पहले एडवांस बुकिंग को लेकर उत्साहजनक आंकड़े सामने आए हैं बीते 24 घंटों में फिल्म की प्री-बुकिंग में 262 गुना की तेजी आई है जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है मंगलवार देर शाम को बुकिंग शुरू हुई थी और बुधवार सुबह तक सिर्फ 550 शोज के लिए ही टिकटें बुक हो रही थीं लेकिन गुरुवार सुबह तक यह आंकड़ा 6,128 शोज तक पहुंच गया है यानी दर्शकों की दिलचस्पी में अचानक जबरदस्त इजाफा हुआ है हालांकि यह तेजी सराहनीय जरूर है लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए यह ग्राफ अभी भी थोड़ा पीछे है आमिर खान की पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन उतना मजबूत नहीं रहा है इसलिए इस बार भी यह फिल्म पूरी तरह से दर्शकों की तारीफ और वर्ड ऑफ माउथ प्रचार पर निर्भर मानी जा रही है फिल्म की थीम और कहानी पर अभी तक कोई बड़ी मार्केटिंग रणनीति नहीं देखी गई है जिससे इसका प्रचार अपेक्षाकृत धीमा रहा है फिर भी आमिर खान का स्टारडम और फिल्म की भावनात्मक विषयवस्तु इसे एक अच्छी शुरुआत दिला सकती है फिल्म के प्रोड्यूसर और टीम को उम्मीद है कि जैसे ही पहले दिन की स्क्रीनिंग पूरी होगी और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आएंगी, वैसा ही सकारात्मक माहौल बनेगा जिससे वीकेंड पर कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आ सकता है सिनेमाघरों की बात करें तो मेट्रो शहरों के साथ साथ छोटे शहरों में भी शो की संख्या बढ़ाई जा रही है जिससे एडवांस बुकिंग को और बढ़ावा मिल सके आमिर खान की फिल्मों का एक अलग फैन बेस है और उनके दर्शक आमतौर पर कंटेंट पर फोकस करते हैं इसलिए फिल्म की सफलता उसके कंटेंट और दर्शकों के रिएक्शन पर टिकी हुई है आने वाले कुछ दिन ‘सितारे जमीन पर’ के लिए निर्णायक होंगे कि क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर फिर से चमक दिला पाएगी |
Comments are closed.