क्या जेठालाल और बबीता जी ने TMKOC छोड़ा? अफवाहों की सच्चाई
News around you

क्या वाकई जेठालाल और बबीता जी ने छोड़ दिया ‘तारक मेहता…’शो !

तारक मेहता शो से गायब दोनों किरदारों पर बोले असित मोदी जल्द होगा खुलासा…..

11

मुंबई: लोकप्रिय टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार एक ही सवाल पूछ रहे हैं  क्या जेठालाल और बबीता जी ने शो को अलविदा कह दिया है? बीते कुछ हफ्तों से शो के एपिसोड्स में इन दोनों अहम किरदारों की गैरहाजिरी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने आखिरकार इस पर चुप्पी तोड़ी है।

एक मीडिया बातचीत में असित मोदी ने कहा, “जेठालाल और बबीता जी का ट्रैक कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से रुका हुआ है। हमने उन्हें शो से नहीं हटाया है और न ही उन्होंने आधिकारिक तौर पर शो छोड़ा है। फिलहाल हम इस पर कोई भी अंतिम बात नहीं कह सकते। जब सही वक्त आएगा, सब कुछ साफ हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि दर्शकों की भावनाओं की उन्हें पूरी कद्र है और वे नहीं चाहते कि किसी अफवाह से फैन्स का दिल टूटे। असित मोदी ने यह भी जोड़ा कि टीम पूरी कोशिश कर रही है कि शो की रफ्तार बनी रहे और बाकी किरदारों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन जारी रहे।

इससे पहले शो में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समय शाह ने भी सोशल मीडिया पर इन खबरों को अफवाह बताते हुए फैन्स से संयम रखने की अपील की थी। हालांकि, दर्शकों के बीच अभी भी भ्रम बना हुआ है क्योंकि ना तो दिलीप जोशी (जेठालाल) और ना ही मुनमुन दत्ता (बबीता जी) ने इन खबरों पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 17 साल से अधिक समय से टीवी पर लगातार प्रसारित हो रहा है और यह भारत के सबसे लंबे चलने वाले कॉमेडी शोज़ में से एक है। शो के हर किरदार का दर्शकों से गहरा जुड़ाव है और यही कारण है कि जब भी कोई कलाकार थोड़े समय के लिए भी गायब होता है, तो चर्चाओं का दौर तेज हो जाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में जेठालाल और बबीता जी वापसी करते हैं या वाकई दर्शकों को कोई बड़ा झटका लगने वाला है।

Comments are closed.