सिरसा से चला पानी, पाकिस्तान तक जाएगा!
घग्गर ओटू हेड से राजस्थान पहुंचा पानी, अधिकारी बोले- 10 दिन चला तो सीमा पार कर जाएगा….
हरियाणा के सिरसा जिले के घग्गर ओटू हेड से छोड़ा गया पानी अब राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर गया है, और अधिकारियों का कहना है कि अगर इसी तरह 10 दिन तक लगातार पानी छोड़ा गया, तो यह बहते-बहते पाकिस्तान तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग की हालिया रिपोर्टों के अनुसार बीते दिनों भारी बारिश के कारण जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यही वजह है कि घग्गर नदी में पानी छोड़ा गया ताकि आसपास के इलाकों में बाढ़ की स्थिति से बचा जा सके। पानी की यह धारा अब सिरसा होते हुए हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जैसे क्षेत्रों में पहुंच रही है।
जल संसाधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जो प्रवाह चल रहा है, वह सीमित है लेकिन अगर बारिश लगातार जारी रही और ओटू हेड से पानी का डिस्चार्ज नहीं रोका गया, तो आने वाले 8 से 10 दिनों में यह पानी अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर पाकिस्तान के हिस्से में घुस सकता है।
यह स्थिति प्रशासन के लिए सतर्कता का विषय बन चुकी है। वहीं राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भी जलभराव की संभावना बढ़ गई है, जिससे कृषि और ग्रामीण इलाकों में खतरे की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुछ वर्षों पहले भी ऐसी स्थिति बनी थी जब घग्गर का पानी पाकिस्तान तक पहुंच गया था, जिससे दोनों देशों के सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।
अब सबकी निगाहें मौसम पर टिकी हैं। अगर बारिश थमती है तो स्थिति नियंत्रण में रहेगी, लेकिन यदि यह सिलसिला जारी रहा तो सीमा पार जलप्रवाह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल मच सकती है।