क्या पंजाब को मिलेगा अब तक का सबसे बड़ा राहत पैकेज?
.....PM मोदी अगले हफ्ते करेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा.
फिरोज़पुर और पटियाला में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे प्रधानमंत्री, मोहाली में होगी उच्चस्तरीय बैठक – बड़े पैकेज का ऐलान संभव….
चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, 40 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते पंजाब का दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं।
दौरे का कार्यक्रम: सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी सबसे पहले फिरोज़पुर और पटियाला जिलों का दौरा करेंगे, जहाँ बाढ़ का असर सबसे ज्यादा है। वे राहत शिविरों में जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनके हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद मोहाली में एक उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर राहत एवं पुनर्वास की रणनीति तैयार करेंगे।
केंद्र सरकार की भूमिका: केंद्र सरकार ने पहले ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और सेना की कई टुकड़ियों को पंजाब में तैनात किया है। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है। राहत सामग्री, खाने-पीने का सामान और दवाइयों की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन प्रभावित इलाकों के लोग कह रहे हैं कि यह मदद जरूरत से कहीं कम है।
पीएम मोदी का यह दौरा लोगों के लिए उम्मीद की किरण माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे राज्य को हजारों करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें फसल क्षति मुआवजा, घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता और बुनियादी ढांचे की मरम्मत शामिल हो सकती है।