यूटी कर्मचारियों की कन्वेंशन 6 अप्रैल को निर्धारित: गवर्निंग बॉडी का फैसला
चंडीगढ़ प्रशासन की कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदगी की सख्त निंदा की गई
चंडीगढ़: कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की गवर्निंग बॉडी की मीटिंग सतिंदर सिंह की अध्यक्षता में वाटर वर्क्स सैक्टर 32 में हुई।मीटिंग के शुरू में साथी शाम लाल घावरी के बेवकती निधन पर दो मिनिट्स का मौन धार कर उनको श्रद्धजली दी गई तथा मांग की गई उनकी फैमली के एक मेंबर को पक्की नौकरी दी जाए तथा फैमली पेंशन तरुंत रिलीज की जाए।
मीटिंग मे फ़ैसला लिया गया कि यूटी कर्मचारियों की कन्वेंशन की जाएगी। कन्वेंशन मे माननीय सेक्रेटरी पर्सनल तथा माननीय एडवाइजर टू द एडमिनिस्टेटर के साथ हुई मीटिंगों पर विचार किया जाएगा तथा अगले एक्शन प्रोग्राम तह किए जाएंगे। मीटिंग में हाजर सभी यूनीयनो की लीडरशिप को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, पैटर्न सुरेश कुमार, महासचिव राकेश कुमार,चेयरमैन अनिल कुमार, वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार,, कोऑर्डिनेटर गुरचरन सिंह तथा यू एफ एम ओ के कनवीनर शीशपाल ने संबोधन करते हुये
कहा कि एक तरफ प्रशाशन मजदूरों मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का कोई हल नहीं कर रहा है और दूसरी तरफ उन मांगो पर फॉर्मल मीटिंग भी करने को तैयार नही है।इस लिए जब तक चंडीगढ़ प्रशासन मांगो के हल के लिए सार्थक प्रयास नहीं करता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
आउट सोर्सेड वर्करों का वेतन समान काम के लिए समान वेतन के फार्मूले के आधार पर निश्चित किया जाए तथा उनके लिए सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए, निकले गए वर्करों को काम पर वापिस लिया जाऐ। डीसी रेट्स में रही विसंगतियों को दूर किया जाए तथा बराबर ग्रेड पे वाली कैटेगरीज को बराबर डीसी रेट्स दिए जाए,रिटायर्ड र्कमचारीयों को उनके बनते पेंशनरी लाभ जल्द दिए जाए, 31.12.96 के बाद भरती किए गए डेली वेज वर्करों को 13.3.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रैगुलर किया जाए तथा सभी लाभ दिए जाए, डेलीवेज/वर्क चार्ज वर्करों को फैसले अनुसार 6 वे पे कमीशन का लाभ जल्द दिया जाए ,खाली पड़ी पोस्टों पर डेली वेज वर्करों को रेगुलर किया जाए, ई एस आई मॉडल हॉस्पिटल मे तथा वूमेन आई टी आई मे काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को तथा एमओएच के आउट सोर्सेड ड्राइवर्स को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 छुट्टी दी जाए,सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम के लाभ पातरों को पुराने रेट पर मकान अलाट किये जाए, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के र्कमचारीयों और 2004 के बाद भर्ती रैगुलर र्कमचारीयों के लिए पुरानी पैंशन योजना लागू की जाए, ऐ एम यू के अंतर्गत टॉयलेटो पर काम कर रहे वर्करों को डीसी रेट्स अनुसार वेतन दिया जाए। सिटको मे काम कर रहे आउट सोर्सड वर्कर पर डीसी रेट्स लागू किए जाए। आउट सोर्स्ड वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को रोका जाए,सीटीयू में 417 बसों का फ्लीट पुरा किया जाए,खाली पढी पोस्टों को जल्द भरा जाए,
डीसी रेट्स पर काम कर रहे डेली वेज कर्मचारियों को बेसिक प्लस डीए दिया जाए, मृतक के आश्रित को नौकरी दी जाए, प्रोबेशन पीरियड एक साल का किया जाए।रिटायर्ड मुलाजिमों की खजल खुवारी बंद की जाए, पेंशन अदालत की सार्थकता सिद्ध करने के लिए सख्ती बरती जाए तथा जल्द पैंशन अदालत का आयोजन किया जाए।
मीटिंग को सीवर्ज एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी के पेट्रोंन सुरेश कुमार , महासचिव नरेश कुमार तथा राहुल वैध,कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चेयरमैन और सीएमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, चेयरमैन निर्मल सिंह तथा पेट्रोन सुरिंदर शर्मा,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा सुखविंदर सिंह, इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह,सीटीयू कंडक्टर यूनियन के प्रधान दविंदर सिंह और गुरमेल सिंह दारा,एम ओ एच सफाई कर्मचारी यूनियन से रामवीर शोदाई,विक्रम,तथा मूर्गेशन,पैक एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तेजिंदर सिंह , जसविंदर सिंह, मैकेनिकल वरकरज युनीयन के प्रधान माइकल, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयस फ्रंट के प्रधान गुरदेव सिंह तथा रामफल, यूटी रोड वर्कर्स यूनियन से रोहित कुमार, राजू, टॉयलेट्स वर्कर्स यूनियन से अशोक बेनीवाल तथा सुरेश कुमार, सीएचबी सुपरवाइजर्स यूनियन के प्रधान नवीन कुमार तथा मलकियत सिंह,आल चंडीगढ़ आउट सोर्सेड एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन से भूपिंदर सिंह,ईएसआई हॉस्पिटल वर्कर्स यूनियन से गुलशन कुमार,जीएमएसएच सैक्टर 16 से अशोक कुमार ,उषा रानी और सोनू खोसला,यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयरस यूनियन से चरणजीत सिंह, सीतल सिंह तथा , फॉरेस्ट विभाग से छोटे लाल, स्पोर्ट्स विभाग से लाल सिंह तथा आरके तिवारी फायर विभाग से संजीव शर्मा तथा मनदीप सिंह , चंडीगढ़ इंजीनियरिं डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन से संतोष सिंह तथा रवि चंदर, सिट्को प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन से प्रेम लाल तथा रूपेश मेहता,स्पोर्ट्स लेक क्लब वर्कर्स यूनियन के प्रधान अजेब सिंह तथा गुरमीत सिंहआदि ने संबोधन करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन की कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदा पहुंच की सख्त निंदा की तथा मांग की कि प्रशासन जल्द मांगो का हल निकाले।
Comments are closed.