एस. आर. फूड्स, की ओर से सनातन धर्म मन्दिर, मोहाली (सै.125) में लंगर का आयोजन - News On Radar India
News around you

एस. आर. फूड्स, की ओर से सनातन धर्म मन्दिर, मोहाली (सै.125) में लंगर का आयोजन

244

मोहाली: एस आर फूड की मुख्य प्रमोटर, गुरप्रीत कौर द्वारा आज थर्ड सेक्टर 125 में सनातन धर्म मंदिर, और उसके पास है बढ़-चढ़कर इन्होंने अपनी ने कमाई दे विच वहां लंगर लगाया | जिसमें कढ़ी चावल  और हलवे का लंगर लगाया गया |

जिसमें काफी लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और उसका आनंद भी लिया | “यहां देखो यह बहन जी अपनी नेक माहिती इतना खुशी दे नाल इतना काम कर रही है, ते हमें भी ऐसे मौके में आगे हासिल होना चाहिए और यह से फूड के नाम से लोगों को खाना भी वितरित करते हैं अगर किसी को खाने की रिक्वायरमेंट है तो इनसे संपर्क भी कर सकते हैं”  ( (रिपोर्ट: रोशन लाल शर्मा,  चंडीगढ़)

You might also like

Comments are closed.