श्रीगुरुमाणिक नाथ सेवा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 125 किया महादान - News On Radar India
News around you

श्रीगुरुमाणिक नाथ सेवा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 125 किया महादान

129

चंडीगढ़: रक्तदान महादान के उद्देश्य को प्रमुख रखते हुए श्रीगुरुमाणिक नाथ सेवा समिति, चंडीगढ व अन्य सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से गढ़वाल भवन सेक्टर 29 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125 रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।

शिविर में डॉक्टरों की टीम पीजीआईएमईआर के ट्रांसफ्यूज़न विभाग से आई हुई थी। जिन्होंने रक्तदान से पूर्व इच्छुक दानियों के स्वास्थ्य की जांच की।

श्रीगुरुमाणिक नाथ सेवा समिति के महासचिव सुन्दर लाल नोटियाल और चंडीगढ़ केंद्रीय रामलीला महासभा के चेयरमेन भूपेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर मे गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित हुए जिनमे गढ़वाल सभा के प्रधान बिक्रम सिंह बिष्ट, टिहरी बिकास परिषद के प्रधान दीपक उनियाल, बद्रीश रामलीला वीरपाल सिंह नेगी प्रकाश चन्द्र बलुनी सुभाष शर्मा ,उत्तराखंड युवा मचं, मालगडी बिकास समिति ,उत्तराखंड पर्वतीय सभा बलटाना ,श्याम गोपाल सेवा समिति नयागावं ,उत्तरांचल वेल्फेयर सैक्टर 56 चंडीगढ ,गोपाल गौ लोक धाम कैबंवाला ,पौड़ी गढ़वाल एकता मंच, कडाकोट बिकास मंडल ,राठ त्रिपाटी बिकास समिति, तारकेश्वर कला मंच, चमोली बिकास परिषद ने अपना सहयोग दिया। जबकि शान्ती बहुगुणा, सुनिता भट्ट रजनी ठाकुर, पूजा गुप्ता, जगदीश असवाल, सुरेंदर रावत, गोविन्द सिंह, पंवार चैन सिंह रावत, से शतीष जोशी, शंकर सिंह पंवार, कुंवर सिंह पुंडीर, रोशन लाल बोडोनी आदी ने इस रक्तदान शिविर की शोभा बढाई।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group