रैफल्स एजुकेशन के स्वर्ण संधू ने 30 स्टूडेंट को कनाडाई वीजा सौंपे
संधू ने फर्जी ऐजेंटों से सावधान रहने को कहा, जो लोगों को ठगते हैं और पासपोर्ट पर रेफुजल करवा देते हैं
चंडीगढ़: विदेश जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आज चंडीगढ़ में रैफल्स एजुकेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के मालिक स्वर्ण सिंह संधू ने जानकारी दी कि कैसे कुछ फर्जी एजेंट लोगों को गुमराह करके आम लोगों को ठगते हैं और पासपोर्ट पर भी रिफ्यूशल करवा देते हैं।
लेकिन आज हम 30 से अधिक कनाडाई वीजा देने जा रहे हैं जिन्हें 4 से 6 बार खारिज कर दिया गया है।
स्वर्ण सिंह संधू जो कि कंपनी के मालिक हैं और कनाडा के नागरिक हैं लेकिन आज कल पंजाब आये हैं और लोगों से मिल रहे हैं इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कनाडा वीज़ा लगे पासपोर्ट वितरित किये | (रोशनलाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.