पंचकुला में बाबा बालकनाथ की यात्रा, भजन कीर्तन और धाम का आयोजन
पहाड़ी गायक नीतू ने भजनों से समां बांधा
पंचकूला : यहां के पौनाहारी के भक्तो द्वारा शनिवार को बाबा बालक नाथ की शोभायात्रा व झंडा यात्रा निकाली गई जिसमें की भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो कि विक्रम शर्मा के घर से चल कर सारे सेक्टर में घूमते हुए अपने स्थान पर बाबा जी के स्थान पर फिर समाप्त हो गई और आज सभी ने पर चढ़कर हिस्सा लिया जहां-जहां के लोगों ने उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन और वेलकम किया बाबा जी का स्वागत किया और संगीत ने भी बहुत आनंद उठाया जो कि बाबा बालक नाथ जी का रविवार हिमाचली धाम हुआ हिमाचली बाबा जी का प्रोग्राम किया जा रहा है शाम को बाबा जी की इच्छा के अनुसार चलता रहेगा इसमें हिमाचली गायक नीतू जी पढ़ रहे हैं तथा इसमें हिमाचली धाम का प्रयोजन किया गया जिसमें कि पूरे हिमाचल के रीति रिवाज के अनुसार यहां खाना वितरित किया जाएगा जिसमें की पतलू सहित जैसे कि हिमाचल में पत्थर में खाना वितरित किया जाता है ऐसे खाना।
(रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.