हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ द्वारा (सेक्टर 41 बी) में अपने मुख्यालय दफ्तर का उद्घाटन
उद्घाटन मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान (रिटायर ज्वाइंट डायरेक्टर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, हिमाचल प्रदेश) ने किया
चंडीगढ़: हिमाचल महासभा (पंजीकृत) चंडीगढ़ ने आज आखिर में अपना मुख्यालय खोल ही लिया जिसकी सभा को कई सालों से उम्मीद थी, आज बाबा जी की कृपा से मनोकामना पूर्ण हुई।
हिमाचल महासभा, चंडीगढ़ कई सालों से कोशिश कर रही थी कि कहीं ना कहीं अपना एक ठिकाना हो |आज सभा द्वारा टिवाना कंपलेक्स, बुटरेला सेक्टर 41 बी, चंडीगढ़ ,में अपने दफ्तर का उद्घाटन बड़े ही उत्साह पूजा पाठ हवन आरती करवा कर मुख्यालय में मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान रिटायर ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, हिमाचल प्रदेश से रिवन कटवाकर प्रवेश किया, तथा साथ ही मुख्य अतिथि ए. एन. धीमान ने आज ही हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ की सदस्यता ग्रहण करके हिमाचल महासभा चंडीगढ़ को सभी सदस्यों के साथ मिलकर और आगे ले जाने की शपथ ली। हिमाचल महासभा के सभी कार्यकारिणी एवं अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सभी के चेहरों में एक खुशी की लहर थी सभी ने पूजन, हवन, आरती में भाग लिया तथा दूध प्रसाद लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की।
महासभा के प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, सचिव भागीरथ शर्मा , कोषाध्यक्ष देशराज चौधरी, उप प्रधान राकेश बारोटिया , उप प्रधान संजीव कुमार , एडवाइजर एम. एल. राणा , एडवाइजर संतोष भारद्वाज, संगठन सचिव सुरेंद्र शर्मा, संगठन सचिव रोशन भारद्वाज तथा सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य सदस्य गण द्वारा यह जानकारी दी गई।
भारतीय एकता मंच से फाउंडर, जनरल सेक्रेटरी पुनीत महाजन भी उद्घाटन समारोह मेंअतिथि के तौर पर शामिल हुए | (रिपोर्ट: रोशन लाल शर्मा, चंडीगढ़)
Comments are closed.