चंडीगढ़ (सेक्टर 49) त्रिशक्ति मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भजन, दीपोत्सव - News On Radar India
News around you

चंडीगढ़ (सेक्टर 49) त्रिशक्ति मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भजन, दीपोत्सव

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा को भी दिखाया गया औरउनका अभिनंदन किया गया

382

चंडीगढ़: आज श्री त्रि शक्ति मंदिर (सेक्टर 49) में श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा थी, उस उपल्क्ष मे बहुत श्रद्धा से  भजन गायन किया और भक्ति के गीत गाए गए |उस उपलक्ष में श्री त्रि शक्ति मंदिर के संचालक अशोक शर्मा  उनके सपूतर गौरव शर्मा  और माता शशि जी ने कुछ भेंट और भजन गाए गए ,उस उपलक्ष में भारतीय एकता मंच का भी स्वागतम किया गया उसमें  पुनीत महाजन फाउंडर कम जनरल सेक्रेटरी का भी अभिनंदन और स्वागतम किया और एडवाइजर एन के जिंगन का भी बहुत स्वागतम किया उनको माताजी की चुन्नी चिढ़ाकर उनका आशीर्वाद और लंबी आयु का वरदान दिया साथ में श्री त्रि शक्ति मंदिर के गौरव शर्मा जो भारतीय एकता मंच के चीफ एडवाइजर है उनका भी बहुत सामान किया गया गौरव शर्मा  ने भारतीय एकता मंच के लिए बहुत कुछ कहा |”

उन्होंने कहा, “भारतीय एकता मंच को आगे लाने के लिए मेरे से जितना हो पाएगा } मैं करूंगा उन्होंने अपने हृदय और दिल से पुनीत महाजन जो की फाउंडर कम जनरल सेक्रेटरी है उनको बहुत ज्यादा दिल और मन से सम्मानित किया उन्होंने कहा, “पुनीत महाजन ने भारतीय एकता मंच को रजिस्टर करने में बहुत मेहनत की और काफी कम समय में भारतीय एकता मंच को रजिस्टर करवा दिय|,  साथ में फाउंडर कम कन्वीनर  नरेंद्र जैति का भी आभार जताया ,उन्होंने भी बड़ी मेहनत की है ,  सारे भारतीय एकता मंच के मेंबर सदस्य गवर्नर बॉडी चेयरपर्सन का भी बहुत स्वागतम किया, गौरव शर्मा  का  हार्दिक  स्वागतम किया और  सबने धन्यवाद किया, फिर उसके बाद प्रसाद और लंगर का आयोजन किया गया|

आज दिनांक 22 जनवरी  में श्री रामचंद्र जी का महोत्सव बहुत श्रद्धा और दिल से मनाया गया,  आज अयोध्या में श्री हमारे प्राइम मिनिस्टर  नरेन्द्र मोदी  ने अयोध्या मे आकर बहुत श्रद्धा और दिल से श्री रामचंद्र जी का रामलाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की उस उपलक्ष में अयोध्या में सारे राम जी के भक्त पहुंचे हुए थे और उन्होंने श्री राम जी का आशीर्वाद लिया और भजनों से श्री राम अयोध्या जी का मंदिर  गूंज उठा |

You might also like

Comments are closed.