भारतीय एकता मंच द्वारा चंडीगढ़ (सेक्टर 45) में जरूरतमंद मजदूरों को चप्पल के बदले बूट और जुराव बांटे गए
चंडीगढ़: आज भारतीय एकता मंच के नरेंद्र जतिक फाउंडर कम चेयरपर्सन, पुनीत महाजन फाऊंडर कम जनरल सेक्रेटरी, बी एस चौहान फाइंडर कम चीफ एडवाइजर, ममता बंसल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, नीलम कुमारी जॉइंट सेक्रेटरी सुभाष
गुप्ता चैयरमैन, एन .के झींगन, नीरज शर्मा कविता जी, सपना जी रोशन जी यह सब उपस्थित थे 16 मार्च सेक्टर 44 लेबर चौक सेक्टर 45 गौशाला के सामने जरूरतमंद जिन मजदूर ने चप्पल पहनी हुई थी ,उन सब को बूट और जुराव बांटी गई कम से कम 50 से ऊपर लेबर के बंदे इकट्ठा हो गए थे उन सबको हमने बूट और जुराब दी गई हमारी भारतीय एकता मंच रजिस्टर ,पंजीकृत 9 जनवरी 2024 को हुई थी पंजीकृत होने के बाद यह हमने पहले भलाई, सोशल का काम किया उससे पहले भी हमने काफी सोशल काम किया थे ब्लड कैंप, गरीब बच्चों के लिए खाने पीने का सामान, कॉपी किताबें और जरूरतमंद के लिए ब्लड कैंप बी लगाया थे और भी हमने बहुत ऐसे कार्य कियाहै और हम ऐसे सोशल काम गरीबों की मदद करते रहेंगे हमारा यह कर्तव्य है की हम तन ,मन ,धन से यह काम करते रहेंगे अब हम कुछ दिनों के बाद गरीब कन्याओं का भी शादी करने का एक प्लान बनाया है हर महीने हम कोई ना कोई ऐसा काम करते रहेंगे जो जरूरतमंदों के काम आ सके इसमें हमारे भारतीय एकता मंच के सब मेंबर्स का भी बहुत योगदान है उन्होंने भी बहुत श्रद्धा से तन, मन धन से पूरी सेवा की है और हमारे पंजाब हरियाणा, जे एंड के, हिमाचल प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड,सभी राज्यों से हमारे मेंबर जुड़े हुए हैं 800 से ज्यादा मेब्रेस हैं उनमें से कुछ मेंबर ने हमें दान भी दिया है और कुछ ने गुप्त दान भी दिया है हम उन सबके शुक्र गुजार हैं अगर किसी को जरूरतमंद गरीब को हमारी जरूरत हो तो वह भारतीय एकता मंच से मदद मांग सकता है हम उनकी मदद करने के लिए सदा तैयार है| (चंडीगढ़ से रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.