होलिका-दहन के दिवस हिमाचल प्रकोष्ट,चंडीगढ़ ने सेक्टर 29B, के बाल शिव मंदिर प्रांगण में होली-मिलन समारोह का भव्य आयोजन. - News On Radar India
News around you

होलिका-दहन के दिवस हिमाचल प्रकोष्ट,चंडीगढ़ ने सेक्टर 29B, के बाल शिव मंदिर प्रांगण में होली-मिलन समारोह का भव्य आयोजन.

हिमाचल के सह प्रभारी संजय टंडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करी.

प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर् पाल मल्होत्रा, भाजपा के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता और वर्तमान मे एडिशनल सोलिसिटर जनरल सत्य पाल जैन, प्रवक्ता नरेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, सचिव रमेश सोहर , रानी झांसी अध्यक्ष सतपाल वर्मा उपस्थित रहे.

207

चंडीगढ़: रविवार को होलिका दहन के दिवस  हिमाचल प्रकोष्ट ,चंडीगढ़ ने सेक्टर 29B, बाल शिव मंदिर   के प्रांगण मे होली मिलन समारोह का भवय आयोजन किया.
इस अवसर पर हिमाचल और  ट्राई सिटी मे रहने वाले सभी बंधुओं ने अपने परिजनों के साथ आ कर इस समारोह की शोभा बढ़ाई.
होली मिलन के इस समारोह मे भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व रहे प्रदेश अध्यक्ष एवं हिमाचल के सह प्रभारी आदरणीय संजय टंडन जी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत करी.
सत्कार योग्य अथितियों मे प्रदेश अध्यक्ष  जतिंदर् पाल मल्होत्रा , भा ज पा के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता और वर्तमान मे एडिशनल सोलिसिटर जनरल  सत्य पाल जैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  अरुण सूद , प्रदेश उपाध्यक्ष  देविंदर् बबला ,  शक्ति देवशाली, प्रदेश प्रवक्ता  नरेश अरोड़ा , कोषाध्यक्ष  प्रदीप बंसल, सचिव  रमेश सोहर , रानी झांसी अध्यक्ष  सतपाल वर्मा, मण्डल अध्यक्ष  सतबीर ठाकुर ,  गजेंद्र शर्मा  अन्य नामी गिरामी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे. इस समारोह में लगभग 800 लोगों ने हिस्सा लिया।

हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी प्रजापति, महासचिव भागीरथ शर्मा  एवं अन्य पदाधिकारी भी इस समारोह मे उपस्थित रहे.
हिमाचल प्रकोष्ट के संयोजक  शिविंदर् मंडोत्रा , सह संयोजक फ़क़ीर चंद चौहान, सह संयोजक राकेश शर्मा, सह संयोजक राहुल शर्मा एवं कार्यकार्णी के सदस्य  संतोष भरद्वाज , लेख राम , राज कुमारी, सुनीता डोगरा, विजय राणा, सुरभि ठाकुर, मदन ठाकुर, दीप राज एवं मीडिया प्रभारी अंकज डडवाल ने अथियों का हिमाचली टोपी एवं पटका पहना कर स्वागत एवं सत्कार किया.
जितेंद्र मल्होत्रा ,  सतपाल जैन,  संजय टंडन एवं अरुण सूद  ने अपने उद्बोधन मे प्रकोष्ट की इस पहल की सराहना की एवं उपस्थित जन समूह को होली की शुभ कामनाएँ दी.
प्रकोष्ट की सेक्टर 29 के विजय राणा, सुमीत ठाकुर एवं उनकी उर्जवान टीम की कड़ी मेहनत से इस कार्य क्रम मे चार चाँद लगे.  मति राज रानी, सुरभि ठाकुर और भोला जी की अगुवाई मे बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पंडाल मे सभी को मन्त्र मुगद् कर दिया.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं जलपान उपरांत संयोजक शिविंदर् मंडोत्रा  ने अथितियों, अयोजकों, मन्दिर प्रबंधन, और अपनी पूरी टीम का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया.

भारत माता की जय और सत्य सनातन के जयकारों के साथ होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ. (चंडीगढ़ से रोशन लाल शर्मा)

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group