अमृतसर में रेस्टोरेंट मालिक की हत्या: पानी की बोतल मांगकर बाइक सवारों ने बरसाईं गोलियां
अमृतसर | पंजाब के अमृतसर जिले के मोहकमपुरा इलाके में रविवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लाइन फूड नामक रेस्टोरेंट चलाने वाले मालिक आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी।
कैसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक रात करीब 10:30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे। इनमें से एक युवक बाहर ही खड़ा रहा जबकि दूसरा अंदर आया और आशुतोष से पानी की बोतल मांगी। जैसे ही आशुतोष पानी देने के लिए आगे बढ़े, बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
हमले में कुल छह गोलियां चलाई गईं, जिनमें से तीन आशुतोष को लगीं। गंभीर रूप से घायल आशुतोष की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।
हत्या की वजह अब तक साफ नहीं
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
Comments are closed.