अमृतसर का जट्टां गांव पानी में डूबा: घरों में चार फुट पानी, लोग छतों पर शरण |
News around you

अमृतसर का जट्टां गांव पानी में डूबा: घरों में चार फुट पानी, लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर

लगातार बारिश से रावी-ब्यास का जलस्तर बढ़ा, 80 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में.,....

10

अमृतसर – अमृतसर की तहसील अजनाला का जट्टां गांव इन दिनों रावी दरिया में आई बाढ़ की मार झेल रहा है। लगातार बारिश से दरिया का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पूरा गांव पानी में डूब गया है। घरों के अंदर तीन से साढ़े चार फीट तक पानी भर चुका है, जिसके चलते लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं।

गांव जट्टां, अमृतसर से 45 और अजनाला से 35 किलोमीटर दूर स्थित है। यहां 193 घर और लगभग 1087 की आबादी है। हालात इतने खराब हैं कि बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो चुकी है। ग्रामीणों के मुताबिक, कई मवेशी तेज बहाव में बह गए, जबकि खेतों की खड़ी फसलें पानी में डूब चुकी हैं। इससे आने वाले दिनों में किसानों के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो सकता है।

बीएसएफ, सेना और जिला प्रशासन लगातार राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। हेलिकॉप्टरों और नावों के जरिए लोगों तक खाने-पीने की सामग्री, दवाइयां और पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। कई लोग अपने घरों की छतों पर टेंट लगाकर रह रहे हैं।

डीसी साक्षी साहनी ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा और मुख्य सचिव पीके सिन्हा ने भी बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया कि नुकसान की गिरदावरी कर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा।

हालांकि, कई ग्रामीण घर छोड़ने को तैयार नहीं हैं और प्रशासन से राहत शिविर, बच्चों-बुजुर्गों के लिए सुरक्षित इंतजाम तथा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group