खनौरी बॉर्डर पर कल किसान महापंचायत, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
डल्लेवाल 38वें दिन आमरण अनशन पर, दो लाख किसानों के जुटने की संभावना....
पटियाला: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 38वें दिन में प्रवेश कर गया। डॉक्टरों ने उनकी सेहत को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, डल्लेवाल अत्यधिक कमजोर हो चुके हैं और हड्डियों का ढांचा बन गए हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे डल्लेवाल भूखे रहने के कारण अपनी दवाइयां भी नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई है।
किसान नेताओं ने शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है। इस महापंचायत में देशभर से लगभग दो लाख किसानों के जुटने की संभावना है। महापंचायत के दौरान डल्लेवाल का एक खास संदेश भी साझा किया जाएगा। इसके लिए किसान संगठनों ने अलग-अलग कमेटियां बनाकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।
इस मौके पर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि किसान आंदोलन के दौरान सभी बयान संविधान के दायरे में रहकर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बयान डल्लेवाल की भावना और आंदोलन के उद्देश्यों के अनुरूप हैं। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कुछ किसानों की बयानबाजी को लेकर टिप्पणी की थी, जिस पर किसान नेताओं ने जवाब दिया है।
किसान नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह केंद्र सरकार को निर्देश जारी करे कि खेती के मुद्दों पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट और हाई पावर कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए। इन रिपोर्टों में एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की गई है।
वीरवार को कर्नाटक और तमिलनाडु से किसानों का एक बड़ा जत्था खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंचा। उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उनके संघर्ष को समर्थन दिया। किसानों का कहना है कि जब अन्याय होता है, तो न्याय की उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही की जाती है।
Comments are closed.