युवा शक्ति ने ही बनाया भाजपा को सबसे मजबूत और दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल- संजय टंडन - News On Radar India
News around you

युवा शक्ति ने ही बनाया भाजपा को सबसे मजबूत और दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल- संजय टंडन

युवाओं को अपील: ‘एक जून तक भाजपा विजयी बनाने के लिए दें योगदान,अगले पांच साल मैं करुंगा काम’

197

चंडीगढ़: भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कहा कि युवा शक्ति अगर किसी भी संगठन के साथ हो तो इसकी सफलता निश्चित है। दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी की यही ताकत है। टंडन रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में सन्नी शाह और तुषार शाह के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामने आए सैकड़ों युवाओं को संबोधित कर रहे थे।इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा,प्रदेश महामंत्री हुकम सिंह और अमित जिंदल ने युवाओं के गले में सम्मान स्वरुप भाजपा का पटका डाल कर स्वागत किया और उन्हें भाजपा परिवार का सदस्य बनने पर बधाई दी।
सन्नी शाह और तुषार शाह सहित सैंकड़ों युवा हुए भाजपा में शामिल,टंडन व प्रदेशाध्यक्ष ने किया स्वागत
यहां युवा शक्ति को संबोधित करते हुए टंडन ने भाजपा परिवार में शामिल हुए सदस्यों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र के लिए योगदान देने की अपील की।उन्होंने कहा कि देश का युवा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुए परिवर्तन का महत्व समझता है।इसी के साथ उन्होंने अपील की कि वह अपने साथियों और संपर्क के लोगों को भी यह बात समझाएं कि एक जून को मतदान करने का जो मौका उन्हें मिलने वाला है,उसके बाद अगला अवसर पांच साल बाद ही मिलेगा,इसलिए प्रत्याशी चुनने में गलती ना करें। उन्होंने कहा कि अगर चंडीगढ़ की जनता ने सही निर्णय लिया तो उन्हें अगले पांच साल में इसका और लाभ मिलेगा और अगर गलत जगह बटन दब गया तो परेशानी होगी,क्योंकि यह चुनाव एक ईमानदार सरकार को अगला अवसर देने का और भ्रष्टाचारियों को सत्ता की चाबी से दूर रखने के लिए मिल रहा है।उन्होंने युवा शक्ति से विशेष अपील की कि वे एक जून तक भाजपा को विजयी बनाने के लिए श्रमदान दें और उसके बाद पांच साल तक वह सेवा करने में कभी पीछे नहीं रहेंगे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले दस साल के कार्यकाल में देश के लिए 18-18 घंटे दिन रात काम किया और हर क्षेत्र में भारत को उन्नत और अग्रणी बनाने में योगदान दिया।आज भारत के पास दिल्ली से मुंबई जाने के लिए सुपर नेशनल हाईवे है,जिसके बारे में कभी सुना जाता था कि इस तरह की सड़क सुपर पावर अमेरिका जैसे देश में है। दुनिया की सबसे बड़ी टनल (अटल टनल)भारत में,दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम मंडपम दिल्ली,मोबाइल प्रोडक्शन में भारत दूसरे नंबर पर है,कभी दुनिया सिर्फ 10 प्रतिशत से भी कम भारत में प्रोडक्शन होता था। आज दुनिया के सबसे ऊंची प्रतिमा से लेकर अनेक मामलों में विश्व भर में भारत नंबर बना है या अग्रणी स्थान पर है,देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़ी है।अर्थ व्यवस्था में भारत दसवें स्थान से पांचवें नंबर पर आ चुका है। यह सब कार्य करते हुए मोदी सरकार पर कांग्रेस की तरह भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे। पिछले 26 वर्षों में मोदी या तो सीएम रहे या पीएम,मगर कांग्रेस की तरह उन पर कभी भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं है।उन्होंने कांग्रेस को ठग दल बताया,जिसने चंडीगढ़ को एेसा प्रत्याशी दिया है, जो पहले लुधियाना,फिर आनंदपुर साहिब और अब चंडीगढ़ चंडीगढ़ में भाजपा के ईमानदार,मेहनती और निष्ठावान कार्यकर्ता के सामने उतार दिया है। उन्होंने चुनाव के समय दोनों उम्मीदवारों की योग्यता को ध्यान में रखकर वोट करने की अपील युवा शक्ति से की।कर्ण राणा,तु,अनिल कुमार रावत,गुरतेज शाह, आशू,प्रिंस राणा, जसबीर मान सहित काफी संख्या में युवा पहुंचे |   (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.