‘ओम महादेव कावड़ सेवादल’ 28 फरवरी से शिव महापुराण कथा एवं 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह कराएगा
चंडीगढ़ : ओम महादेव कावड़ सेवा दल चंडीगढ़ द्वारा 28 फरवरी से शिव महापुराण कथा एवं 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह
कराए जाएंगे | इस आशय की जानकारी आज एक प्रेस वार्ता में आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारी नरेश गर्ग और भूषण गुलाटी ने दी |उन्होंने बताया कि बुझेला सेक्टर 45B स्थित संस्था द्वारा 34 शिव महापुराण कथा का आयोजन 28 फरवरी से किया जाएगा इसके लिए कलश यात्रा 27 फरवरी को सुबह 9:00 से मंडी ग्राउंड सेक्टर 45 भी से निकल जाएगी | तत्पश्चात शाम 5:00 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या एक शाम श्री राधा रानी के नाम आयोजित की जाएगी जिसमें प्रख्यात भजन गायक युगल चित्र विचित्र दीजिए द्वारा भजन गान किया जाएगा। शिव महापुराण कथा 28 फरवरी से 7 मार्च तक रोजाना 4:30 बजे से होगी जिसमें भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज कथा व्यास होंगे |
पदाधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने बताया सेवा दल द्वारा 8 मार्च को जरूरतमंद 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह भी कराया जाएगा | यह दिन पहले दोपहर 1:00 से प्रीतिभोज होगा, दोपहर 3:00 बजे से शुभ विवाह रचाए जाएंगे, ताकि शाम 5:00 बजे विदाई हो }
इस अवसर पर पूनम कोठारी ,सोनू गर्ग, रिंकू जैन, मनीष और अभिषेक श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.