लक्ष्य ज्योतिष संस्थान (चंडीगढ़) ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस
बच्चों को स्कूल स्टेशनरी और स्पोर्ट्स आइटम्स बाँट खुशी की सांझा
चंडीगढ़:-– ज्योतिष विद्या को घर-घर पहुंचाने वाली लक्ष्य ज्योतिष
संस्थान ने रविवार को एक स्थानीय होटल में अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। विख्यात समाजसेवी ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला और समाजसेवी डॉक्टर बी एल अरोड़ा ने भी इस अवसर पर शिरकत करते हुए गरीब बच्चों संग खुशी के पल सांझा किये । उन्होंने केक काटकर बच्चों का मुंह मीठा करवाया।
इस अवसर पर लक्ष्य ज्योति संस्थान के फाउंडर और चेयरमैन ज्योतिषाचार्य डॉक्टर रोहित कुमार ने अतिथियों डॉक्टर बी एल अरोड़ा और रविंदर सिंह बिल्ला संग बच्चों को स्कूल स्टेशनरी सहित स्पोर्ट्स की विभिन्न आइटम्स जैसे फुटबॉल बैडमिंटन और क्रिकेट के बेट बाल बांटकर खुशी सांझा की। इस अवसर पर लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के प्रेसिडेंट पीयूष कुमार, धनास से सिकंदर कुमार और रविंदर कुमार सहित बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे।
Comments are closed.