प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों के दौरान गबंधन गांव में हाईटेंशन तार खींचने में ब्रिज टावर अचानक गिर गया
प्रयागराज : महाकुम्भ की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हुआ है। सरायइनायत के जगबंधन गांव में हाईटेंशन तार खींचने के दौरान ब्रिज टावर अचानक गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि दो मजदूर टावर के नीचे दब गए। हादसे में कुल 8 मजदूर घायल हुए हैं। आनन-आनन में सभी एसआरएन ले जाया गया। जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं। उधर, मामले की जानकारी होते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Comments are closed.