राहुल गांधी का करनाल दौरा: अमेरिका में मिले दोस्त से किया वादा पूरा करने तड़के पहुंचे घोघड़ीपुर गांव
राहुल गांधी का करनाल दौरा: अमित के परिवार से मिलकर किया वादा पूरा
Also Read
करनाल : राहुल गांधी अमेरिका में घोघड़ीपुर के रहने वाले अमित से मिले थे और वादा किया था कि वे भारत आकर अमित के परिवार से मिलेंगे। शुक्रवार तड़के, राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव में सुबह साढ़े 5 बजे पहुंचे और अमित के परिवार से मुलाकात की।
अमेरिका में मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था कि वे लौटकर उनके गांव में उनके परिवार से जरूर मिलेंगे। इसी वादे को निभाने के लिए राहुल गांधी सुबह 5:00 बजे उनके घर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से बातचीत की।
Comments are closed.