डीएवी स्कूल (39-डी) में धूमधाम से मनाया गया “मातृ दिवस”
चंडीगढ़: डीएवी 39डी ने “मातृ दिवस” को उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दिल को छू
लेने वाली शानदार प्रस्तुतियां पेश करके सभी का मन मोह लिया तथा भावनाओं से वातावरण को आत्मीयता, कृतज्ञता, प्रशंसा तथा हर्षोल्लास से भर दिया। रैंप-वॉक, गायन, एकल और समूह नृत्य, कविता गायन, पौष्टिक सलाद चुनौती और खेल जैसी कई गतिविधियाँ इस कार्यक्रम का हिस्सा थीं। प्रधानाचार्या श्रीमती मनिंदर वोहरा जी ने किंडरगार्टन की सभी माताओं की सराहना की जो विभिन्न गतिविधियों में कार्यक्रम का हिस्सा बनीं और एक माँ के असीम अनुभव को भी साझा किया।
Comments are closed.