News around you

दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी में बड़ी धूम-धाम से मनाई गई ईद

मोहाली : गाँव सूंक मोहाली स्तिथ , दरबार बाबा रहमत शाह क़ादरी जी में बड़ी धूम – धाम से मनाया गया ईद का त्यौहार I
हज़ारों की तादाद में दरबार पर पहुँचे बाबा के मुरीदों ने नतमस्तक हो बाबा का आशीर्वाद लिया । दरबार के नियमानुसार गद्दी नशीन गुलाम बाबा मुन्ना शाह क़ादरी ने ईद की नमाज़ अदा कर बाबा के मुरीदों के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-शांति के लिए दुआ माँगीं । बता दें कि यह एक ऐसा पवित्र और पाक दरबार है जहां, हर आम और ख़ास को एक नज़र से देखा जाता है । ईद की शुरुआत करीब 1300 वkadri2र्ष पहले हुई थी। माना जाता है कि मक्का से मोहम्मद पैगंबर द्वारा प्रवास के बाद मदीना शहर में ईद-उल-फितर त्याोहार का शुरू हुआ था। उस समय पैगंबर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी। उसी जीत की खुशी के बाद सबका मुंह मीठा करवाकर मीठी ईद को मनाया जाता है। यह त्योहार हिज़री कैलेंडर के अनुसार शव्वाल के पहले दिन दुनिया भर में मनाया जाता है। इस्लामी कैलेंडर में इस महीने की शुरुआत चांद को देखने से होती है। जब तक चांद नहीं दिखता उस समय तक रमजान महीने का समापन नहीं होता यानी जिस रात को चांद दिखे उसके दूसरे दिन ईद मनाई जाती है। गुलाम बाबा मुन्ना शाह क़ादरी की नज़रों में इस दरबार पर आने वाला हर शख़्स ख़ास है । इस मौक़े पर, ढोल और कवालीयों के बीच ख़ुशनुमा माहौल में दरबार पर पहुँची जनता को ईदी भी बाँटी गई ।                                                                                        (युद्धवीर सिंह की रिपोर्ट)

You might also like

Comments are closed.