विनेश फोगाट की चुनावी जीत पर बृजभूषण शरण सिंह का तंज - News On Radar India
News around you

विनेश फोगाट की चुनावी जीत पर बृजभूषण शरण सिंह का तंज

84

चंडीगढ़: ओलंपिक पदक विजेता और महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में जुलाना विधानसभा सीट से अपना पहला चुनाव जीत लिया। इस पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने तंज कसा और कहा कि विनेश ने मेरी नैया तो पार लगाई, लेकिन कांग्रेस को डुबो दिया।

चुनाव परिणाम:
विनेश फोगाट (कांग्रेस): 65,080 वोट
योगेश कुमार (भाजपा): 59,065 वोट
जीत का अंतर: 6,015 वोट
आप के उम्मीदवार की जमानत जब्त:
आम आदमी पार्टी (AAP) ने WWE रेसलर कविता रानी (कविता दलाल) को टिकट दिया था, लेकिन वे महज 1,280 वोट ही प्राप्त कर सकीं, जिसके कारण उनकी जमानत जब्त हो गई।

विनेश की ऐतिहासिक जीत:
विनेश की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि खेल जगत से राजनीति में कदम रखने वाले अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।

Comments are closed.

Join WhatsApp Group