मूसेवाला हत्याकांड में नेताओं की संलिप्तता का दावा, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का बड़ा खुलासा
चंडीगढ़/पंजाब : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ-साथ कुछ राजनीतिक नेता भी शामिल थे।
पाकिस्तान में दिए एक इंटरव्यू में भट्टी ने बताया कि विदेश में बैठे लॉरेंस के कुछ खास दोस्त भी इस साजिश का हिस्सा थे। उसने लॉरेंस से अपनी दोस्ती और फिर दुश्मनी की पूरी कहानी भी साझा की।
टिक-टॉक विवाद से शुरू हुई दोस्ती
भट्टी ने कहा कि चीन के चर्चित ऐप टिक-टॉक पर कुछ भारतीय यूजर्स मक्का-मदीना की फोटो लगाकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे। उस वक्त भारत में उसकी कोई सीधी पहुंच नहीं थी। अमेरिका में रहने वाले उसके कुछ खास दोस्तों ने उसे लॉरेंस बिश्नोई से मिलवाया। इसके बाद लॉरेंस ने भारत में ऐसे यूजर्स को धमकाने का काम किया और दोनों के बीच दोस्ती गहरी हो गई।
कश्मीर बयान के बाद टूटी दोस्ती
भट्टी के अनुसार, कुछ समय पहले लॉरेंस गैंग ने दावा किया कि पाकिस्तान से आए मुस्लिमों ने कश्मीर में हमले करवाए हैं, इसलिए अब उनके लोग पाकिस्तान में घुसकर एक लाख मुस्लिमों की हत्या करेंगे। इस बयान के बाद भट्टी ने लॉरेंस से दूरी बना ली। उसने कहा कि मेरे देश के बारे में गलत बोला गया, इसलिए रिश्ते खत्म कर दिए।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
शहजाद भट्टी का नेटवर्क पाकिस्तान के अलावा यूरोप, यूके, अमेरिका, कनाडा और दुबई तक फैला हुआ है। भट्टी के इस दावे ने मूसेवाला हत्याकांड की जांच को एक नई दिशा दे दी है और इसमें राजनीतिक नेताओं की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
Comments are closed.