मालिक' वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस का गुलाम - News On Radar India
News around you

मालिक’ वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस का गुलाम

राजकुमार राव की फिल्म ‘सुपरमैन’ के आगे साबित हुई कमजोर, कलेक्शन रहा फीका…..

2

नई दिल्ली : राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मालिक’ को बॉक्स ऑफिस पर वो ओपनिंग नहीं मिल पाई जिसकी उम्मीद ट्रेड एनालिस्ट्स कर रहे थे। और अब दूसरे दिन यानी शनिवार को भी फिल्म ने वीकएंड का कोई खास फायदा नहीं उठाया।

जहां शुक्रवार को फिल्म ने लगभग ₹2.25 करोड़ की ओपनिंग की थी, वहीं शनिवार को मामूली बढ़त के साथ ₹3.05 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया गया। दो दिनों का कुल कलेक्शन ₹5.30 करोड़ तक ही सीमित रह गया है, जो किसी गैंगस्टर बेस्ड थ्रिलर के लिए काफी कम माना जा रहा है।

‘मालिक’ एक अंडरवर्ल्ड डॉन की कहानी है, जिसमें राव का किरदार एक बेहद इंटेंस और गहराई से लिखा गया है। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म DC की ‘सुपरमैन: रीबोर्न’ के सामने ठहर नहीं पाई, जिसने दर्शकों को ज्यादा आकर्षित किया।

सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या ‘मालिक’ के लिए उम्मीद से कम रही। खासकर मेट्रो शहरों में भी इसकी पकड़ उतनी मजबूत नहीं रही, जितनी मानी जा रही थी। क्रिटिक्स ने राव की परफॉर्मेंस को सराहा, लेकिन फिल्म की स्क्रीनप्ले और पेसिंग को कमजोर बताया।

राजकुमार राव ने एक बार फिर अपने अभिनय से दिल जीता है, लेकिन सिर्फ मजबूत एक्टिंग के बल पर फिल्म को खींचना मुश्किल हो गया है। कुछ दर्शकों को फिल्म की डार्क टोन और धीमी गति भी अखर रही है।

दूसरी ओर, ‘सुपरमैन’ ने बच्चों से लेकर वयस्कों तक का ध्यान खींचा, और उसका पहला वीकेंड धमाकेदार रहा। इस टक्कर में ‘मालिक’ की राह और कठिन होती जा रही है।

अब सारा दारोमदार रविवार के कलेक्शन पर रहेगा, जिससे यह तय होगा कि फिल्म आने वाले हफ्तों में थियेटर में टिक पाएगी या नहीं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.