मध्य प्रदेश की राजधानी में दस्त, बुखार, डिहाइड्रेशन और वायरल के मरीज बढ़े : डॉ पुरोहित - News On Radar India
News around you

मध्य प्रदेश की राजधानी में दस्त, बुखार, डिहाइड्रेशन और वायरल के मरीज बढ़े : डॉ पुरोहित

हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य विषेषज्ञ, डॉ नरेश पुरोहित, (सलाहकार- राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम), मध्य प्रदेश में डायरिया के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए

97

भोपाल : राजधानी में अप्रैल की चढ़ती गर्मी अब लोगों की सेहत पर असर डालने लगी है। नगर के जेपी अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में पिछले 18 दिनों के भीतर करीब 7 हजार डायरिया के मरीज दर्ज किए गए हैं।
बीमारियों का यह आंकड़ा राजधानी ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों रीवा, सागर और डिंडोरी से भी मरीजों की आमद के चलते और अधिक चिंताजनक बन गया है।
उक्त जानकारी राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार डॉ नरेश पुरोहित ने देते हुए बताया कि प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और झुलसाती गर्मी से डिहाइड्रेशन, वायरल फीवर, पेट संबंधी समस्याएं और त्वचा रोग के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि भोपाल के जेपी अस्पताल और हमीदिया हॉस्पिटल के जनरल वार्ड पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं, एम्स और शहर के निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ गई है।

उन्होने बताया कि तेज गर्मी के साथ-साथ अस्वच्छ खानपान, खुले में बिक रहे खाने-पीने की चीज़ें, और दूषित पानी डायरिया और उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके चलते पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक केस दर्ज किए गए हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही इन बीमारियों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है।

उन्होने लोगों से  अपील की है कि वे उबला हुआ या फिल्टर्ड पानी पिएं, बाहर के कटे-फटे फल और खुले में बिकने वाला खाना न खाएं।


*डॉ नरेश पुरोहित- एमडी, डीएनबी , डीआई एच , एमएचए, एमआरसीपी (यूके) एक महामारी रोग विशेषज्ञ हैं। वे भारत के राष्ट्रीय संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार हैं। मध्य प्रदेश एवं दूसरे प्रदेशों की सरकारी संस्थाओं में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम , राष्ट्रीय पर्यावरण एवं वायु प्रदूषण के संस्थान के सलाहकार हैं। एसोसिएशन ऑफ किडनी केयर स्ट्डीज एवं हॉस्पिटल प्रबंधन एसोसिएशन के भी सलाहकार हैं।

You might also like

Comments are closed.