पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा शहीद निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में, श्रद्धांजलि देने हेतु...... - News On Radar India
News around you

पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा शहीद निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में, श्रद्धांजलि देने हेतु……

.....अमरूत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

दिव्यांग सन्नी द्वारा रक्तदान करना हम सभी के लिए एक प्रेरणा है : संजय टंडन

96

चंडीगढ़  : जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की स्मृति में श्रद्धांजलि देने हेतु सेक्टर 22 स्थित अमरूत रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गुप्ता एजेंसीज और रोटरी क्लब चंडीगढ़ ट्रॉयसिटी के सहयोग से सेक्टर 38 के कम्युनिटी सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन ने शिविर में भाग लेकर रक्तदान करने वाले दानी लोगों का आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर बहुत ही प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला जब एक दिव्यांग सन्नी ने बैनर देख कर रक्तदान करने के लिए स्वेच्छा से शिविर में आये और रक्तदान किया | जिसको देख कर संजय टंडन ने अन्य लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही |
संजय टंडन ने रक्तदानियों को अपने कर कमलों द्वारा प्रशंसी पत्र आदि भेंट कर उनको सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया | उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों और स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पहलगांव में पाकिस्तानी आतंकियों ने निर्दोष लोगों की चुन चुन कर हत्या की, देश इस बात को भूला नहीं है | हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही सख्त और साफ़ सन्देश दिया है कि इस बार न केवल दोषियों को मारा जायेगा बल्कि उनके आकाओं को भी जमीन में मिला दिया जायेगा | इस घटना को लेकर पूरे देश में रोष व्याप्त है और मारे गए लोगों के लिए देश भर में भाँती भाँती तरीके से उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है | एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर एक सराहनीय पहल की है और न जाने उनके रक्तदान कितने लोगों को जीवनदान प्राप्त होगा | उन्होंने कहा कि उनकी संस्था भी वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके | साथ ही उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती | हम सभी को वर्ष में एक बार तो स्वयं का रक्त दान करना चाहिए ताकि अस्पतालों में खून की कमी न रहे | कुछ लोग इस बात से डरते हैं कि खून देने से किसी प्रकार की कमजोरी हो जाती हैं | इस डर के मारे वो लोग खून ही दान नहीं करते | ये मिथ्या है | खूनदान करने से कोई कमजोरी आदि नहीं होती | हम सभी को स्वेच्छा से आगे बढ़कर इस खुद भी रक्तदान करना चाहिए और अन्यों को भी प्रेरित करना चाहिए |
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रेखा सूद, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मेडिकल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रिंस बंदुला आदि भी उपस्थित थे |

Comments are closed.

Join WhatsApp Group