केंद्रीयमंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए आरईसी की ₹5.71 करोड़ की मोबाइल इकाइयों को हरी झंडी दिखाई - News On Radar India
News around you

केंद्रीयमंत्री भूपेंद्र यादव ने राजस्थान में ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए आरईसी की ₹5.71 करोड़ की मोबाइल इकाइयों को हरी झंडी दिखाई

30

अलवरदूरस्थ समुदायों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने के अपने मिशन के अनुरूपआरईसी लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटीअलवर को तीन वर्षों की अवधि में पाँच मोबाइल चिकित्सा इकाइयों (एमएमयू) के संचालन के लिए ₹5.71 करोड़ का सहयोग दिया है।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार इन एमएमयू को 5 अक्टूबर  को  केंद्रीय पर्यावरणवन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और  पर्यावरणवन एवं जलवायु परिवर्तन तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रीराजस्थान  संजय शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस समारोह में आरईसी की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) टीम और महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष  एम. एल. मीणा के साथ-साथ जिला प्रशासन और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

जीपीएस-सक्षम ट्रैकिंग सिस्टम से लैसये एमएमयू राजस्थान के कुछ सबसे वंचित और आदिवासी इलाकों को कवर करते हुएअलवरभरतरी और बहरोड़-कोटपुली जिलों के समुदायों तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाएँगे। इस पहल से हर महीने 10,000 से ज़्यादा लोगों को मुफ़्त चिकित्सा परामर्शउपचारदवाइयाँ और निवारक स्वास्थ्य सेवा जागरूकता का लाभ मिलने की उम्मीद है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group