अमृतसर: पंजाब पुलिस कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, कार में मिला शव; 2018 में भर्ती हुआ था गुरकीरत
25 वर्षीय कांस्टेबल गुरकीरत सिंह ने सर्विस रिवॉल्वर से की खुदकुशी; पुलिस ने जांच शुरू की..
अमृतसर– पंजाब के अमृतसर में सोमवार को पंजाब पुलिस के एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गुरकीरत सिंह (25) के रूप में हुई है, जो गुरदासपुर का रहने वाला था। उसका शव पंजाब पुलिस की 9वीं बटालियन के दफ्तर की पार्किंग में खड़ी कार से बरामद हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, गुरकीरत सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरकीरत सिंह इन दिनों पठानकोट में अमरनाथ यात्रा के दौरान लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात था। वह 2018 में पंजाब पुलिस में भर्ती हुआ था। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह अमृतसर स्थित बटालियन दफ्तर में अपनी सरकारी हथियार की सफाई करवाने आया था, तभी यह हादसा हुआ।
कांस्टेबल का शव उसकी मारुति ग्लैंजा कार (PB 06 AX 0400) से मिला। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और वे अमृतसर पहुंच रहे हैं। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। इस घटना से पुलिस महकमे में भी सनसनी फैल गई है। अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी।