चंडीगढ़ के विवेकानंद नगर में राष्ट्रीय सेवक संघ ने शताब्दी एवं विजय दशमी पर्व धूम धाम से मनाया
इसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कमल शर्मा और नगर संघ संचालक रमेश बंसल ने भाग लिया
चंडीगढ़: आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विवेकानंद नगर सैक्टरज़ 33 से 51 तक और बुडैल ने मिलकर विजय दशमी और संघ शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम शहीद उद्यम सिंह भवन सैक्टर 44 में मनाया गया. आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कमल शर्मा समाज सेविका और महिला प्रधान श्रीराधा कृष्ण मंदिर सैक्टर 44 रही, कार्यक्रम में श्रीराम मिलन जी का बौधिक रहा और आपने संघ की 100 वर्ष की यात्रा पर प्रकाश डाला पंच परिवर्तन विषय और शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी दी, आज के कार्यक्रम में नगर के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे और मातृशक्ति बहुत संख्या में उपस्थित थी इस के अतिरिक्त एरिया काउंसलर जसमनप्रीत और राजिंदर शर्मा उपस्थित थे
कार्यक्रम में नगर संघ संचालक रमेश बंसल , नगर कार्यवाह राजिंदर रावत और पालक विजय जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में नरेश मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया और सभी लोगों ने लंगर का आनंद लिया | (रोशनलाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.