ओवैसी का बदायूं जामा मस्जिद मामले पर सरकार पर हमला, कहा- मस्जिद को निशाना बनाया जा रहा है”
UP : बदायूं की जामा मस्जिद को लेकर विवाद अब और तूल पकड़ता नजर आ रहा है। एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला। ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि बदायूं की जामा मस्जिद को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मस्जिद को नीलकंठ महादेव के मंदिर के रूप में पेश करने की कोशिश की जा रही है और इस संबंध में एक कोर्ट में मामला भी चल रहा है। ओवैसी ने इस मामले में सरकारों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों को 1991 के धार्मिक स्थल (संरक्षण) अधिनियम के तहत अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
ओवैसी ने आगे लिखा, “हिंदुत्ववादी संगठनों की ओर से इस मामले में किसी भी हद तक जाने की संभावना को देखते हुए, उन पर कड़ी कार्रवाई करना भारत के साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए जरूरी है।”
गौरतलब है कि 2022 में कोर्ट में इस मस्जिद को लेकर मामला दायर किया गया था, जिसमें इसे नीलकंठ महादेव मंदिर के रूप में पेश किया गया। इस मामले की आगामी सुनवाई 3 दिसम्बर 2024 को होगी।
इससे पहले, संभल में जामा मस्जिद को लेकर हुए विवाद में भी हिंसा हुई थी, जिसके बाद अब बदायूं की मस्जिद पर यह नया विवाद खड़ा हुआ है।
Comments are closed.