News around you

हिम एकता वेलफेयर महासंघ द्वारा नववर्ष पर सर्वसांझा भंडारा आयोजित

102

पंचकूला: नववर्ष के शुभ आगमन के उपलक्ष्य पर हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि पंचकूला द्वारा सिद्ध सर्व सांझा लंगर लगा। महासंघ के संचालक प्रमुख विक्रांत शर्मा ने बताया कि सेक्टर 11-14 की रोड़ के किनारे शाम को चाय, हलवा व रस पकौड़ा का सर्व सांझा लंगर लगाया गया। इस लंगर में ऊमेश शर्मा, देशराज ठेकेदार, अशोक प्रधान, प्रवीण बाली, विनोद शर्मा, नरेशकुमार शर्मा, तिलकराज राणा, सुशील पंडित , जगदीश नलोट, संजीव कुमार, ललित शर्मा, राकेश शर्मा, विनोद शर्मा ढकौली ने भी सेवा करते हुए राहगीरों में बाबे दा प्रशादा बांटा। जिसे काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर महासंघ के प्रमुख संचालक पत्रकार विक्रांत शर्मा ने कहा कि यह लंगर व सेवा मानवता के भले के लिए लगाया जाता है। इस अवसर पर महासंघ द्वारा चलाया गया जन्मदिन अनूठा मिशन के तहत कार्यकारी सदस्य जगदीश नलोट का जन्मदिन भी मनाया गया ओर उन्हें महासंघ की तरफ से शुभकामनाएं व बधाई दी गई।                        (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.