चंडीगढ़ / हरियाणा : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। खासतौर पर हरियाणा और पंजाब में इसे किसी त्योहार की तरह मनाया गया। पानीपत और गुरुग्राम में जहां जमकर आतिशबाजी हुई, वहीं चंडीगढ़ में लोग सड़कों पर उतरकर खुशी मनाते नजर आए। पंजाब में क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भांगड़ा कर इस जीत का जश्न मनाया।
हरियाणा के कई शहरों में क्रिकेट फैंस ने देर रात तक सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया। पानीपत, रोहतक और फरीदाबाद में युवाओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली और भारतीय टीम के पोस्टर लहराए। गुरुग्राम में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले और टीम इंडिया की जय-जयकार की।
चंडीगढ़ में सेक्टर 17 प्लाजा पर क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी। यहां लोगों ने पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस ऐतिहासिक जीत की खुशी बांटी। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारत की इस जीत से गदगद दिखे।
वहीं, पंजाब के लुधियाना, अमृतसर और पटियाला में भी जबरदस्त जश्न देखने को मिला। क्रिकेट प्रेमियों ने ढोल बजाए, भांगड़ा किया और मिठाइयां बांटी। कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लोगों ने लाइव मैच देखा और जैसे ही भारत ने फाइनल जीता, पूरा माहौल जश्न में डूब गया।
हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने भी इस जीत को भारतीय क्रिकेट के गौरवशाली पल में से एक बताया। पानीपत में युवाओं ने कहा कि यह जीत आने वाले क्रिकेटर्स को प्रेरित करेगी और भारत को और मजबूत बनाएगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम इंडिया ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से पूरे देश को गर्व महसूस कराया है।
इस जीत के साथ भारत ने एक और बड़ा क्रिकेट खिताब अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी इस जीत की धूम मची रही और #ChampionIndia ट्रेंड करता रहा। अब क्रिकेट फैंस इस शानदार प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखेंगे और इस ऐतिहासिक दिन को कभी नहीं भूलेंगे।
Comments are closed.