सावधान: ऐसी जैकेट खरीद रहे हैं तो गिरफ्तारी पक्की; ‘लॉरेंस बिश्नोई’ नाम की जैकेट बेचने वाले 3 गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस की सख्ती शुरू, 35 जैकेट बरामद
कोटपूतली (राजस्थान): पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम और उसकी पहचान को बढ़ावा देने वाली जैकेट बेचने के
आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कोटपूतली सिटी प्लाजा में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 35 जैकेट बरामद कीं। बरामद की गई | जैकेटें बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी दुबले-पतले लॉरेंस की वायरल तस्वीरों में दिखाई देती रही हैं, और इन जैकेटों पर अंग्रेजी में उसका नाम भी प्रिंट किया गया था।
पुलिस ने जैकेट बेचने के आरोप में कृष्ण उर्फ गुड्डू शर्मा, संजय सैनी और सुरेशचंद शर्मा को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग बाजार में युवाओं को आकर्षित करने के लिए ऐसे कपड़ों को खास प्रमोशन के साथ बेच रहे थे।
पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर्स के किसी भी रूप में महिमा मंडन, प्रचार या समर्थन को सख्ती से प्रतिबंधित किया जा रहा है। ऐसी ब्रांडेड और नाम वाली जैकेट खरीदने पर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि इससे अपराधियों का अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार होता है। पुलिस ने आम लोगों और युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिना जानकारी के ऐसी वस्तुएं खरीदकर वे खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं। (शुभम शर्मा की रिपोर्ट : जिला जयपुर)