रोहतक: पोंजी स्कीम घोटाले में दो और गिरफ्तार, 8 आरोपी न्यायिक हिरासत में
18 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के पांच और सदस्य पुलिस रडार पर
रोहतक। पोंजी स्कीम घोटाले में साइबर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भरत कॉलोनी स्थित पीसीएल और मनीअर्न-20 नामक कंपनियों के संचालकों और निदेशकों के खिलाफ चल रही जांच में ये गिरफ्तारियां हुईं। इस घोटाले के मुख्य आरोपी जॉनी और रोहित समेत 8 लोगों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार किए गए नए आरोपियों में सुधीर अहलावत और प्रवीण कुमार शामिल हैं। सुधीर कंपनी का नेटवर्क सिस्टम संभालने और निवेशकों को जोड़ने का काम करता था, जबकि प्रवीण पर सहयोग करने और शस्त्र प्रदान करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है, जिससे गिरोह के पांच और सदस्य पुलिस रडार पर आ गए हैं।
पोंजी स्कीम के जरिए आरोपियों ने 35 हजार निवेशकों से लगभग 18 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। पंचकूला साइबर टीम की तत्परता से यह घोटाला उजागर हुआ। पुलिस अब तक जॉनी, रोहित, सोनम, सेजल, सन्नी सबरवाल, विकास, वैभव, हंसराज, सुधीर और प्रवीण को गिरफ्तार कर चुकी है।
प्रभावित निवेशक और बैंक खातों की जांच:
घोटाले से प्रभावित हरियाणा, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के 289 लोगों ने अपनी रकम वापस लेने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। इन लोगों ने 2 लाख से 20 लाख रुपये तक का निवेश किया था। पुलिस ने 71 बैंक खातों की जांच कर 19 खातों को फ्रीज करा दिया है। इन खातों में गूगल पे और पेटीएम के माध्यम से भी धनराशि ली गई थी।
Comments are closed.