युवक को केक काटने के बहाने बुलाया, फिर गोली मार दी; पटाखों के शोर में छिपी गोली की आवाज - News On Radar India
News around you

युवक को केक काटने के बहाने बुलाया, फिर गोली मार दी; पटाखों के शोर में छिपी गोली की आवाज

111

बठिंडा के गांव पथराला में बीती रात दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें गांव के युवक गग्गू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, गग्गू रात को खाना खाने के बाद सो गया था। कुछ देर बाद गांव के ही कुछ युवकों ने उसे जन्मदिन का केक काटने के बहाने घर से बुलाया। जब गग्गू उनके पास पहुंचा और केक काटने की तैयारी कर रहा था, तभी वहां मौजूद युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। इस विवाद के बाद एक युवक ने गग्गू के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या का कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Comments are closed.