क्या सिद्धू मूसेवाला को मिलेगा इंसाफ..?
News around you

मूसेवाला को कब मिलेगा इंसाफ आखिर?

मां ने बेटे संग दी श्रद्धांजलि, इंसाफ का अब भी इंतजार….

87

पंजाब : के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर आज उनके गांव मूसा में भावुक माहौल देखने को मिला तीन साल पहले दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद आज भी परिवार को न्याय नहीं मिला है उनकी मां चरण कौर ने अपने छोटे बेटे के साथ मूसेवाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी

बरसी के मौके पर गांव में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे सभी की आंखें नम थीं हर कोई यही कह रहा था कि तीन साल बीत गए लेकिन अब तक मूसेवाला के कातिलों को सजा नहीं मिल पाई है उनकी मां ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमें इंसाफ का इंतजार करते तीन साल हो गए हैं लेकिन न्याय अभी भी अधूरा है

मूसेवाला की मौत के बाद उनके आठ गाने रिलीज हुए और सभी हिट साबित हुए लोगों ने उनके संगीत को भरपूर प्यार दिया उनके फैंस आज भी उनके गानों को सुनकर भावुक हो जाते हैं बरसी के मौके पर उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट और वीडियो के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी

गांव मूसा में आज सुबह से ही उनके घर के बाहर फैंस और ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी थी पूरे माहौल में एक गहरा सन्नाटा था लोग चुपचाप उनकी तस्वीर को निहार रहे थे मां चरण कौर ने कहा कि सिद्धू के जाने का दर्द अब भी ताजा है हम हर दिन उस घड़ी को याद करते हैं जब उसने हमें हमेशा के लिए छोड़ दिया

पंजाब पुलिस पर सवाल अब भी उठ रहे हैं कि इस हाई प्रोफाइल केस में न्याय में इतनी देर क्यों हो रही है कुछ गिरफ्तारियां जरूर हुई हैं लेकिन मुख्य साजिशकर्ता तक अब तक नहीं पहुंचा गया मूसेवाला के पिता भी पहले कई बार सरकार और प्रशासन से अपील कर चुके हैं कि उनके बेटे को इंसाफ दिलाया जाए

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group