भारत संकट में: इंग्लैंड से 242 रन पीछे | टेस्ट मैच का बड़ा मोड़
News around you

भारत संकट में, इंग्लैंड से 242 रन पीछे

दूसरे दिन का खेल खत्म, राहुल-पंत ने संभाली पारी……

2

लंदन : में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और फिलहाल टीम इंडिया दबाव में दिखाई दे रही है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट के शानदार शतक और जेमी स्मिथ व ब्रायडन कार्स की उम्दा पारियों की बदौलत 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने स्टंप्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं और अब भी 242 रन पीछे है।

भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी पवेलियन लौट गए। शुभमन गिल ने थोड़ी देर टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन वो भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। ऐसे में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और टीम को कुछ हद तक स्थिरता प्रदान की। स्टंप्स के समय केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ऋषभ पंत 19 रन पर टिके हुए हैं।

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी काफी आक्रामक रही। एंडरसन और वुड ने शुरुआत में ही दो झटके देकर भारत को बैकफुट पर पहुंचा दिया। लेकिन राहुल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाज़ी करते हुए क्रीज पर टिके रहकर जवाब देने की कोशिश की। पिच पर गेंदबाज़ों को हल्की मदद जरूर मिल रही है, लेकिन बल्लेबाज़ी के लिए यह अब भी एक अच्छी सतह मानी जा रही है।

इंग्लैंड की पारी में जो रूट का शतक टीम के लिए संजीवनी की तरह रहा। उन्होंने अनुभव और तकनीक के दम पर भारतीय गेंदबाज़ों को लगातार थकाया। जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने भी अहम योगदान देकर स्कोर को मजबूत किया।

तीसरे दिन भारत को जल्द से जल्द इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुंचने की जरूरत होगी ताकि मैच में वापसी की उम्मीद बनी रहे। राहुल और पंत की साझेदारी टीम की उम्मीदों का केंद्र बनी हुई है। यदि भारत को यह मुकाबला निकालना है तो अगला दिन निर्णायक साबित हो सकता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.