बठिंडा कैंट का दर्जी बना पाक जासूस | सेना की गोपनीय जानकारी लीक..
News around you

बठिंडा कैंट का दर्जी बना जासूस

सेना की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजता था, मोबाइल से खुले कई राज….

63

बठिंडा (पंजाब) : आर्मी कैंट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक दर्जी सेना की वर्दी सिलने की आड़ में जासूसी कर रहा था। जांच में खुलासा हुआ है कि वह दर्जी पाकिस्तान को भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां भेज रहा था। उसकी गतिविधियों पर शक होने के बाद जब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसके मोबाइल से कई चौंकाने वाले राज उजागर हुए।

बताया जा रहा है कि यह दर्जी लंबे समय से कैंट एरिया में काम कर रहा था और सेना के जवानों के लिए वर्दियां सिलता था। इस दौरान उसने कई जवानों से व्यक्तिगत जानकारियां जुटाईं और कैंट एरिया की लोकेशन, गतिविधियों और मूवमेंट से संबंधित जानकारी फोटो और वीडियो के जरिए सीमा पार भेजी। वह एक पाकिस्तानी रकीब के संपर्क में था और दोनों के बीच लगातार व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग होती थी।

उसके मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच में पता चला है कि दर्जनों बार उसने सेना से जुड़े डाक्यूमेंट्स, मूवमेंट प्लान और कैंट की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं। इस मामले में अब उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड, बैंक लेनदेन और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि उसे पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसा मिल रहा था।

आर्मी इंटेलिजेंस और लोकल पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या इस दर्जी के पीछे कोई बड़ा जासूसी गिरोह काम कर रहा था। इसके साथ ही अन्य कर्मचारियों और संपर्क में आने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और आर्मी कैंट जैसे उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में काम करने वाले नागरिकों की जांच और सत्यापन प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने दर्जी के खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ जारी है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group