पानीपत एलिवेटेड पुल हादसा: 5 मरे, ट्रक चालक गिरफ्तार
News around you

पानीपत हादसा: मृतकों के शव परिजनों को सौंपे, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

एलिवेटेड पुल पर गलत दिशा में ट्रक चलाकर बरपाया कहर, परिजनों को सौंपे गए शव।

167

पानीपत। एलिवेटेड पुल पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए पांचवें मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी राजेश कुमार यादव (30) के रूप में हुई। राजेश मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहा था। हादसे में मारे गए अन्य मृतकों में दिल्ली के प्रताप विहार निवासी राजेंद्र (35) भी शामिल हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक राजेश की दर्दभरी कहानी
राजेश कुमार यादव के परिवार में चार बच्चे, पत्नी, और बूढ़ी मां हैं। उसकी पत्नी ने डेढ़ महीने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसे देखने से पहले ही राजेश की जान चली गई। राजेश के जीजा सुखराम ने बताया कि शव को करीब 700 किमी दूर बहराइच ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।

राजेंद्र की भी गई जान
हादसे में जान गंवाने वाले राजेंद्र नेट जाल बनाने का काम करते थे और साइट देखने पानीपत आए थे। उनके परिवार में पांच साल की बेटी और दो महीने का बेटा है। परिवार का सबसे बड़ा और जिम्मेदार व्यक्ति होने के कारण उनकी मौत ने घर को गहरे संकट में डाल दिया है।

हादसे की पूरी घटना
वीरवार सुबह 10 बजे, नशे में धुत एक ट्रक चालक ने एलिवेटेड पुल पर पांच किलोमीटर तक ट्रक दौड़ाया और छह लोगों को कुचल दिया। इनमें पांच की मौके पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। आरोपी ट्रक को राजस्थान नंबर प्लेट पर गलत दिशा में ले गया और कई वाहनों व पैदल चलने वालों को टक्कर मारी।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group