पाकिस्तान में हाउसफुल Sardaar Ji 3 के शोज
दिलजीत दोसांझ हुए खुश, शेयर किया फैंस का वीडियो; पाकिस्तानी दर्शकों से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स…..
लाहौर : दिलजीत दोसांझ की फिल्म *Sardaar Ji 3* पाकिस्तान में भी दर्शकों का दिल जीत रही है। हाल ही में फिल्म वहां रिलीज़ हुई और पहले ही सप्ताह में इसके सभी शोज़ हाउसफुल चल रहे हैं। खास बात यह है कि यह रिस्पॉन्स सिर्फ लाहौर या कराची जैसे बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों तक फैला हुआ है।
फिल्म को मिल रही इस जबरदस्त प्रतिक्रिया से दिलजीत खुद भी काफी खुश हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पाकिस्तानी दर्शक थिएटर के बाहर खड़े होकर “साड्डा दिलजीत!” के नारे लगा रहे हैं।
दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्यार की कोई सरहद नहीं होती। शुक्रिया पाकिस्तान।” उनके इस भावुक पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
*Sardaar Ji 3* एक पंजाबी एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी नज़र आ रही हैं। फिल्म की कहानी, म्यूज़िक और दिलजीत की कॉमिक टाइमिंग को लेकर काफी तारीफ हो रही है।
पाकिस्तानी मीडिया में भी इस फिल्म की चर्चा हो रही है और इसे एक “क्रॉस बॉर्डर सक्सेस” बताया जा रहा है। वहां के ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबे समय बाद किसी भारतीय पंजाबी फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
फिल्म को लेकर वहां के युवाओं में खासा क्रेज़ देखा जा रहा है। कई जगह शो से पहले टिकटें पूरी तरह बिक चुकी हैं। कुछ सिनेमाघरों ने तो एक्स्ट्रा शोज़ भी लगाने शुरू कर दिए हैं।
हालांकि, भारत में फिल्म की रिलीज़ को लेकर थोड़ा विवाद देखने को मिला था, लेकिन पाकिस्तान में इसका रिस्पॉन्स इसे एक बड़ी इंटरनेशनल हिट बना रहा है।
दिलजीत के इस क्रॉस-बॉर्डर फैनबेस को देखकर एक बार फिर यह साबित हो गया है कि भाषा या सरहदें अच्छी कला को नहीं रोक सकतीं।
Comments are closed.