धनुष की 'कुबेर' का टीजर तहलका मचा गया – एक्शन और सस्पेंस से भरपूर..
News around you

धनुष की ‘कुबेर’ का टीजर तहलका मचा गया!

नागार्जुन की फैमिली मैन एंट्री, रश्मिका के किरदार पर सस्पेंस बरकरार….

63

नई दिल्ली : साउथ सुपरस्टार धनुष की आगामी फिल्म ‘कुबेर’ का धमाकेदार टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में धनुष के साथ नागार्जुन और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। टीजर की शुरुआत एक गहरे ट्रांस और सस्पेंसफुल माहौल से होती है जहां नागार्जुन एक फैमिली मैन के रूप में स्क्रीन पर दिखाई देते हैं लेकिन उनके एक्सप्रेशंस और डायलॉग्स इस बात का संकेत दे रहे हैं कि उनके किरदार में कुछ गहराई और ट्विस्ट जरूर है। वहीं धनुष का किरदार पूरी तरह से मिस्ट्री से भरा हुआ नजर आता है जो अब तक के उनके किरदारों से बिलकुल अलग है। टीजर में उनका लुक और बॉडी लैंग्वेज यह साफ दिखा रहा है कि दर्शकों को इस बार उनका एक नया अवतार देखने को मिलेगा। हालांकि, रश्मिका मंदाना की झलक मात्र कुछ सेकेंड्स के लिए दिखाई गई है और उनके किरदार को लेकर फिल्म मेकर्स ने पूरी तरह से सस्पेंस बरकरार रखा है जिससे फैंस के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म के विजुअल्स, बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग्स काफी प्रभावशाली हैं और यह दर्शकों को शुरू से ही अपने साथ जोड़ लेते हैं। ‘कुबेर’ का यह टीजर रिलीज होते ही ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है और फैंस इसे अब तक की सबसे यूनिक फिल्म बता रहे हैं। खासकर साउथ के तीन सुपरस्टार्स को एक साथ स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। फिल्म की कहानी को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन टीजर के अनुसार यह एक इमोशन, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म होगी जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। फिल्म के टीजर ने जिस तरह का रिस्पॉन्स पाया है उससे यह तय है कि ‘कुबेर’ इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है।

You might also like

Comments are closed.

Join WhatsApp Group